चंपावत- डीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण , मरीजों का जाना हाल
चंपावत। गुरुवार को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी द्वारा जिला चिकित्सालय चंपावत का औचक निरीक्षण किया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को चिकित्सालय में स्वच्छता आदि को लेकर विभिन्न खामियां मिली। जिसे जल्द ही दुरुस्त कराने के लिए प्रमुख चिकित्साधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लेते हुए साफ सफाई की व्यवस्था देखी और चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे उपचार के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली तथा भर्ती मरीजों से बातचीत की।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में सफाई एवं स्वच्छता नहीं पाई गई, तथा चिकित्सक मौजूद पाए गए।
इस दौरान कोविड-19 टीकाकरण करने वाली नर्स अनुपस्थित पाई गई। इस पर उन्होंने पीएमएस को नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
चिकित्सालय में साफ-सफाई और स्वच्छता न मिलने पर जिलाधिकारी ने पीएमएस को साफ सफाई करने हेतु तत्काल अतिरिक्त स्वच्छक रखने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में स्वच्छता और साफ सफाई बनाए रखने और वार्डो में बेडशीट को समय पर बदलने व नियमित धुलाई के लिए पीएमएस को अंतिम चेतावनी के साथ सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पीएमएस डॉ एच0एस0 ऐरी समेत अन्य मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें