चंपावत – युवा मतदाता सम्मेलन , डीएम ने भारतीय महिला क्रिकेटर श्वेता सहरावत को किया सम्मानित

प्रत्येक मत, देश का प्रगति पथ
Champawat News: शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में भारतीय महिला क्रिकेटर श्वेता सहरावत को युवा मतदाता सम्मेलन में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा चंपावत आगमन पर स्मृति चिह्न एवं स्थानीय उत्पाद भेंट कर सम्मानित किया गया।
महिला क्रिकेटर श्वेता सहरावत द्वारा चम्पावत जनपद के युवा खिलाड़ियों को निजी अनुभवों से अवगत कराते हुए अनुशासन एवं फिजिकल फिटनेस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। क्रिकेटर सहरावत द्वारा स्थानीय खिलाड़ियों को खेल के साथ साथ पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। इसी क्रम में युवा मतदाता सम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में उनके द्वारा चंपावत जनपद के समस्त मतदाताओं से विशेष अपील करते हुए आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 में समस्त मतदाताओ को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की गई ताकि जिला निर्वाचन अधिकारी की शत प्रतिशत मतदान की संकल्पना मूर्त रूप ले सके। क्रिकेटर सहरावत द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं समस्त चम्पावत वासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह , पुलिस क्षेत्रधिकारी वंदना वर्मा, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी, जिला क्रीडा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, जीवन कालौनी सहित अन्य मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें