चंपावत: पीली मार्किंग से तय होगी सीमा, स्कूल-कॉलेज के पास नहीं बिकेगा तंबाकू
नशा मुक्त अभियान को गति देने की तैयारी
Champawat News- जनपद चम्पावत में नशा मुक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नशा समाज की जड़ें खोखली करने के साथ ही युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इसे समाप्त करने के लिए प्रशासन, पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा सामाजिक संगठनों को संयुक्त रूप से जिम्मेदारी निभानी होगी।
बैठक के दौरान उन्होंने विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नियमित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, छात्रों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने और “नशा मुक्ति शपथ” कार्यक्रम जैसी अन्य गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को नशाखोरी एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शिक्षण संस्थानों की 100 गज की परिधि में पीली मार्किंग की जाए। इस परिधि के भीतर तम्बाकू एवं धूम्रपान उत्पादों की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। यदि कहीं भी इसका उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि सामाजिक भागीदारी से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण संभव है। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा, उपजिलाधिकारी श्रीमती नीतू डागर, श्री अलकेश नौड़ियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेश चौहान,मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री मेहरबान सिंह बिष्ट, युवा कल्याण अधिकारी श्री जसवंत सिंह खड़ायत सहित समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


