चंपावत अपडेट: राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आने से फंसे सभी वाहन गंतव्य को सुरक्षित रवाना
चंपावत। शुक्रवार को चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग भारी वर्षा के कारण जो विभिन्न स्थानों धौन-स्वाला-अमोड़ी के बीच किलोमीटर 100, किलोमीटर 106 तथा किलोमीटर 109 में लगातार मलवा व पहाड़ी से पत्थर गिरने से बन्द हो गया था, जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु बन्द हो गया था।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा एनएच के अधिकारियों को तत्काल मार्ग खोलने एवम यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए। साथ ही उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार चन्याल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मौके पर पंहुची। सभी बन्द स्थानों में मार्ग रात्रि 8 बजे तक यातायात हेतु खोल दिया गया तथा सभी वाहनों को गंतव्य हेतु रवाना किया गया।
जिला आपदा परिचालन केन्द्र चंपावत से प्राप्त सूचना अनुसार मार्ग में कोई भी वाहन व यात्री नहीं फसे हैं,सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मार्ग को कल सुबह तक वाहनों के आवागमन हेतु बन्द कर दिया गया है। सुबह एनएच के अधिकारियों से सड़क की स्थिति के संबंध में जानकारी लेने पर ही वाहनों के आवागमन हेतु चंपावत तथा टनकपुर से भेजा जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें