चंपावत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, प्रथम चरण के मतदान से पूर्व डीएम और एसपी की रात्रि गश्त

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025: प्रथम चरण के मतदान से पूर्व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का रात्रि गश्त
चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण के मतदान से पूर्व जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा बुधवार रात्रि लोहाघाट एवं पाटी विकासखंडों के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की स्थिति, मतदान स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस गश्त एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया।
अधिकारीयों ने विकासखंड लोहाघाट के पाटन पटनी स्थित मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं मुस्तैद है। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है तथा सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निर्भीक होकर भाग लें तथा किसी भी अफवाह या अनुचित गतिविधि की तत्काल सूचना प्रशासन को दें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें