Champawat: दो दिवसीय दौरे पर कल चंपावत आएंगे CM धामी ,पढ़िए पूरा कार्यक्रम

चम्पावत। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम है। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री दिनांक 13 जुलाई बुधवार को देहरादून से हैलीकॉप्टर से दोपहर 12:00 बजे सर्किट हाउस हैलीपैड चंपावत में पंहुचेंगे। जहां से कार द्वारा प्रस्थान कर 12:10 मिनट पर जीजीआईसी चंपावत में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर सभागार में जनसभा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री अपराह्न 1:30 बजे भाजपा जिला स्तरीय पदाधिकारियों/ बूथ अध्यक्ष व चंपावत नगर ग्रामीण मंडल के साथ जिला भाजपा कार्यालय में बैठक करेंगे। उसके पश्चात अपराह्न *3:45 पर कलेक्ट्रेट सभागार के लिए प्रस्थान कर अपराह्न 4:00 बजे से 6:00 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। 6:15 से 8:30 बजे तक कार्यकर्ताओं के संवाद/ भेंट वार्ता कर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
दिनांक 14 जुलाई गुरुवार को मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 9:55 में मुड़यानी टनकपुर रोड, चंपावत में मां पूर्णागिरि कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। वहां से पूर्वाह्न 10:25 पर प्रस्थान कर 11:00 बजे धूरा अमोड़ी चंपावत में भाजपा कार्यालय धूरा मंडल, धूरा अमोड़ी में बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक वार्ता करने के पश्चात 1:10 पर उनका आगमन स्टेडियम सभागार टनकपुर में होगा। जहां वह पार्टी पदाधिकारियों/ बूथ अध्यक्ष- बनबसा, टनकपुर/ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद/ भेंटवार्ता व स्थानीय भ्रमण करेंगें।
इसके पश्चात वह 4:30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर टनकपुर से खटीमा के लिए प्रस्थान करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें