चंपावत- राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला सूचना कार्यालय में गोष्टी आयोजित
चम्पावत। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी का आयोजन जिला सूचना कार्यालय में किया गया। जिसमें सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ ने शिरकत की। वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडेय तथा जिला सूचना अधिकारी राजेन्द्र सिंह धामी की अध्यक्षता में गोष्ठि का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चन्द्र सूल ने किया।
इस दौरान वक्ताओं ने पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप और उसकी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। गोष्ठी में मीडिया में आ रहे बदलावों पर भी चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा पत्रकारिता ने समाज में सजग प्रहरी की भूमिका निभाई है। वरिष्ट पत्रकार गणेश दत्त पांडेय ने कहा पत्रकार समाज का आईना है, जो जनता तक अपनी बात को पहुंचाते हैं।समाज को सही दिशा वदिखाने में पत्रकार एक अहम भूमिका निभाता है। इस दौरान उपस्थित सभी पत्रकारों ने बारी बारी से अपने अपने विचार रखे।
जिला सूचना अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह धामी ने सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा कि
आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) है. पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है. भारत एक लोकतंत्र देश है. भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है।
लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ कहे जाने वाले ‘प्रेस’ की निष्पक्षता, स्वतंत्रता और उच्च नैतिक मापदंडों के प्रति आग्रह को प्रकट करते ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की सभी पत्रकार जन को हार्दिक शुभकामनाएं। आप लोकतंत्र के ‘सजग प्रहरी’ हैं। राष्ट्र की उन्नति हेतु आप सभी के प्रयासों को कोटिशः नमन।
इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है. साथ ही ये दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है. प्रेस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में चंद्रशेखर जोशी, चंद्र बल्लभ ओली, दिनेश चंद्र पांडेय, सतीश चन्द्र जोशी, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार, वरिष्ठ सहायक श्री मुकेश कुमार, संरक्षक श्रीमती आशा गोस्वामी, सुरेश चंद्र पांडेय, गोपाल तत्त, विनय शर्मा, नवीन भट्ट, योगेश जोशी, गिरीश बिष्ट, सुरेश गड़कोटी, प्रकाश भट्ट, समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें