चंपावत – जिले भर में धूमधाम से मनाया गया इगास लोकपर्व , video

Champawat News: उत्तराखंड के लोक पर्व ईगास को पूरे जनपद चंपावत में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जनपद चंपावत के मुख्यालय स्थित गोरलचोड़ मैदान,टनकपुर के गांधी मैदान व लोहाघाट के रामलीला मैदान में सम्पन्न हुए।
जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका विजय वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल महामंगलेश्वर लोक संस्कृति कला केंद्र के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा सभी को इगास पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इगास पर्व का आयोजन गौरल चौड़ मैदान चंपावत के अलावा रामलीला मैदान लोहाघाट तथा गांधी मैदान टनकपुर में किया गया,साथ ही जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों के माध्यम से इगास पर्व का आयोजन किया गया।
गोरलचौड़ कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सौरव असवाल, ईओ नगर पालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ आदि उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें