चंपावत – गुलदार ने बाइक सवार पर किया हमला , वन महकमा अलर्ट , डीएम ने दिए यह निर्देश
जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा वन विभाग को क्षेत्र में गश्त बढ़ाते हुए तत्काल तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए हैं, ताकि क्षेत्र में घटनाओं की पुनरावर्ती न हो।
Champawat News: सूखीढांग के पास गुलदार द्वारा दोपहिया वाहन चालक पर हमला कर घायल किया गया,जिसका उपजिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया। उक्त घायल व्यक्ति स्वस्थ है।
प्रभागीय वनाधिकारी आर सी कांडपाल मौके को रवाना। उन्होंने अवगत कराया कि इस क्षेत्र में हो रही लगातार घटना के कारण तेदुएं को पकड़ने के लिए 3 पिजड़े लगाए गए हैं तथा 8 कैमरे भी विभिन्न स्थानों में लगाए गए हैं। वन विभाग की टीम द्वारा लगातार गस्त की जा रही है।
डीएफओ ने अवगत कराया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए टैंकुलाइजर की भी मांग विभाग से की गई है। स्वयं भी वह मौके पर गए हैं।
ट्रेंकुलाइज करने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड को पत्र भी प्रेषित किया गया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा वन विभाग को क्षेत्र में गश्त बढ़ाते हुए तत्काल तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए हैं, ताकि क्षेत्र में घटनाओं की पुनरावर्ती न हो।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें