चंपावत:DM ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला में भूस्खलन क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश
चम्पावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर व पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला में भूस्खलन क्षेत्र का सयुंक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतते हुए मोटर मार्ग को सुचारु करने व आपदा प्रभावितों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भूस्खलन से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार से जानमाल का खतरा न हो।

उन्होंने कहा कि जब तक मार्ग पूर्ण रूप से व्यवस्थित नही होता है, तब तक देवीधुरा-लोहाघाट वैकल्पिक मोटर मार्ग से लोगों को आवाजाही कराए, ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन क्षेत्र में तेजी से कार्य हो सके।
इसके अलावा उन्होंने स्वाला ग्राम सभा में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को सूचित करते हुए कहा कि जो परिवार आपदा की जद में आ रहे है, वे ग्रामीण अन्यत्र स्थान में विस्थापित हो जाये, जिससे जन हानि ना हो। साथ ही कहा कि 7 परिवारों को प्रशासन की ओर से नोटिस दिया गया हैं, जो अत्यधिक खतरे की जद में आ रहे हैं। उन्होंने उनसे शीघ्र ही मकान खाली करने तथा अन्य स्थान में शिफ्ट होने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यदि परिवार किराए के मकान में रहना चाहते है तो मकान का किराया जिला प्रशासन की ओर से दिया जाएगा।

जिलाधिकारी महोदय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वाला का भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण का कार्य को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार चम्पावत समेत अन्य अधिकारी व स्वाला ग्राम सभा के लोग उपस्थित थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें