चंपावत- जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं व निराकरण पर चर्चा

चंपावत। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण परिषद की त्रैमासिक बैठक भूतपूर्व सैनिकों, अधिकारियों के साथ जिला सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सैनिकों, उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं एवं उनके निराकरण पर चर्चा की गई।
सैनिकों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष गैस सिलेंडर रिफिल करने उपरांत सिलेंडर में गैस की मात्रा कम होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा की इस हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। शमशान घाट को सड़क से जोड़ने की समस्या पर सैनिक कल्याण अधिकारी को पीडब्ल्यूडी से सर्वे करने के निर्देश दिए। पंचपोखरिया में शहीद द्वार के सौंदर्यीकरण करने पर जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा एस्टीमेट तैयार करने को कहा।
बैठक में सैनिकों की विभिन्न समस्याएं जैसे शहीद सैनिकों के स्मारकों की सूची सैनिक कल्याण कार्यालय में लगाने, जनपद में गोल्फ कोर्स बनाने, जनपद में आर्मी पब्लिक स्कूल खोलने, भूतपूर्व सैनिक सभागार की छत एवं दीवार की मरम्मत आदि रही।
बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एलडीएम प्रवीन सिंह, पूर्व सैनिक कर्नल बीडी जोशी, सुरेश अधिकारी, मोहन चंद्र शर्मा सुंदर सिंह देव भगवान सिंह हयात सिंह बिष्ट शेर सिंह रावत पुष्कर सिंह रावत, रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें