चंपावत: जिलाधिकारी ने दिव्यांशु और गौतम को सिखाए ट्रिग्नोमेट्री के सिद्धांत, मानचित्र अध्ययन की बारीकियां

जिलाधिकारी ने जिला पुस्तकालय का किया निरीक्षण, छात्रों से की संवादात्मक चर्चा
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने गुरुवार रात्रि में जिला पुस्तकालय चंपावत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्रों से संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को गंभीरता से सुना।
निरीक्षण के दौरान लाइब्रेरियन श्री शिवम एवं छात्रों द्वारा पुस्तकालय से संबंधित विभिन्न समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी गईं। प्रमुख रूप से प्रातःकालीन समय 5 बजे से पुस्तकालय खोले जाने, वाय-फाय की गति में सुधार, पुस्तकालय में कंप्यूटर व स्टडी केबिन की स्थापना, AC की व्यवस्था, साउंड एवं मोशन रिकॉर्डिंग युक्त CCTV कैमरों की स्थापना जैसे सुझाव दिए गए।
जिलाधिकारी ने सुझावों को सकारात्मक रूप से लेते हुए लाइब्रेरी में स्थान का प्रभावी उपयोग करने, पर्दे बदलने, फायर एक्सटिंग्विशर, सोलर पावर रूफ टॉप सिस्टम, लॉकर व रैक की व्यवस्था जैसे सुधारात्मक उपायों हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया।
उन्होंने लाइब्रेरियन को स्पष्ट निर्देश दिए कि लाइब्रेरी में किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि अध्ययन का शांत वातावरण बना रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया और कहा कि पढ़ाई में रटने से अधिक समझने पर बल देना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित छात्रों दिव्यांशु एवं गौतम व अन्य को ट्रिग्नोमेट्री के सिद्धांत और मानचित्र अध्ययन से संबंधित बारीकियों को सरल भाषा में समझाया।
छात्रों ने जिलाधिकारी के समक्ष पाटी और रीठा साहिब क्षेत्र में पुस्तकालय खोले जाने की भी मांग रखी, जिसे उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर विचार हेतु शामिल करने की बात कही।
निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने लाइब्रेरी स्टाफ की कार्यशैली की सराहना करते हुए साफ-सफाई और विद्यार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि “पढ़ाई में किसी भी परेशानी या आवश्यकता हेतु छात्र कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते हैं।”
इस दौरान उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, लाइब्रेरियन शिवम सहित अन्य उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें