चंपावत: जिलाधिकारी ने की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तैयारियों की समीक्षा, दिए यह अहम निर्देश

पंचायत चुनाव तैयारियाँ: जिलाधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा, सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
चंपावत। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विकासखंडों में प्रत्येक मतदान केंद्र का भौतिक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि वहां सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कंटिजेंसी प्लान, रूट चार्ट और विकल्पीय मार्गों की समय रहते तैयारी कर ली जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारियों एवं उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे निर्वाचन में प्रयुक्त हो रहे सभी विद्यालय भवनों की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर लें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी विद्यालय में कोई समस्या न हो, जिससे मतदान प्रक्रिया बाधित हो।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक मतदान स्थल पर संबंधित प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारी का संपर्क नंबर विद्यालय भवन के बाहर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र संपर्क स्थापित किया जा सके।
स्ट्रॉन्ग रूम एवं काउंटिंग रूम को पूर्णतः वॉटरप्रूफ बनाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्थलों पर विद्युत, जल, शौचालय व अन्य बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहनी चाहिए।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और समयबद्ध रूप से सभी तैयारियों को पूर्ण करें, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी एस खाती, उपजिलाधिकारी लोहाघाट नितेश डागर, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कमलेश सिंह बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी भूपेंद्र कुमार आर्य, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें