चंपावत: जिलाधिकारी ने गंगा समिति की बैठक में दिए यह कड़े निर्देश
स्वच्छता व गंगा संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, लेगेसी वेस्ट निस्तारण हो युद्धस्तर पर
Champawat News- जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला गंगा समिति मनीष कुमार ने बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों की अनुपालन स्थिति की गहन समीक्षा की गई तथा सीवरेज प्रबंधन, ठोस एवं जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण, नदी तटों पर अतिक्रमण, जल गुणवत्ता और जनजागरूकता गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सीवरेज, बायो-मेडिकल और ठोस कूड़ा निस्तारण के कार्यों में गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि केवल बैठक की औपचारिकताएँ पूरी करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि धरातल पर ठोस कार्य दिखाई देने चाहिए।
उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वे आगामी 20 दिनों के भीतर संबंधित प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जमा लेगेसी वेस्ट (पुराना कूड़ा) का निस्तारण एमआरएफ (MRF) सेंटर के माध्यम से युद्धस्तर पर किया जाए तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट हेतु भूमि का चिन्हांकन तत्काल सुनिश्चित किया जाए।
स्वच्छता व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाते हुए उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्रों में कूड़ा कलेक्शन वाहन नियमित रूप से संचालित रहें ताकि कहीं भी गंदगी न फैले। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने टनकपुर नगर पालिका को शारदा घाट की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा जल पुलिस के बैठने हेतु उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नगरपालिकाएं जनजागरूकता के लिए आकर्षक बोर्ड के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।
उन्होंने गंगा संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण, जल संभरण और अपशिष्ट जल उपचार संयंत्रों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि नमामि गंगे अभियान में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए ताकि जनसहभागिता के माध्यम से इस अभियान को गति दी जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, एसडीओ वन सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंपावत भरत त्रिपाठी, लोहाघाट सौरभ नेगी, ईई लोनिवि एम.सी. पलड़िया, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम, तथा टनकपुर नगर पालिका के ईओ दीपक बुदलाकोटी (वर्चुअल माध्यम से) सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


