चंपावत: जिलाधिकारी ने किया ईवीएम – वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण
Champawat News- जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय भवन में स्थापित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में रखी ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन उपकरणों तथा अलार्म सिस्टम की कार्यप्रणाली का बारीकी से परीक्षण किया और उनके सुचारु संचालन की पुष्टि की।
जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट जैसे अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण चुनावी उपकरणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करते हुए नियमित अंतराल पर निरीक्षण किया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की चूक की संभावना न रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी एस खाती, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेंद्र अधिकारी सहित भाजपा प्रतिनिधि नंदन तड़ागी, कांग्रेस प्रतिनिधि तुसार वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


