Champawat: टनकपुर- चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू
चंपावत । टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत स्वाला के निकट किलोमीटर 100 में लगातार पहाड़ी से पत्थर व मलवा गिरने से आज प्रातः यातायात हेतु बन्द हो गया था। मार्ग को खोले जाने हेतु एनएच विभाग के द्वारा लगातार कार्य जारी रखा।अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
मार्ग प्रातः 8:50 बजे यातायात हेतु खोल दिया गया है। एन एच द्वारा उक्त स्थल पर मशीनरी को 24 घंटे तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मार्ग बंद होने पर उसे कम से कम समय पर खोले जाने हेतु सड़क के दोनों ओर से मशीनों को लगाया जाए ताकि रिस्पॉन्स समय कम से कम हो और मार्ग यातायात हेतु शीघ्रता से खुले। उन्होंने एन एच के अधिकारियों को मार्ग में एहतियातन सुरक्षा से मार्ग खोले जाने के भी निर्देश दिए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें