चंपावत उपचुनाव: निर्वाचन कार्य में लगे मतदान कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण
चंपावत। विधानसभा चंपावत उपनिर्वाचन-2022 को सफलतापूर्वक, त्रुटिरहित सम्पन्न कराए जाने हेतु राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चंपावत में निर्वाचन कार्यों में लगे मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात सामान्य प्रेक्षक अल्का मलोहत्रा ने सभी पीठासीन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जानते ही की निर्वाचन कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य होता है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होती इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता के साथ लेते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान संबंधी जो भी सूचना दी जानी है वह समय पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें तथा अपने कार्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करें यदि फिर भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो मतदान केंद्रों को जाते समय जब निर्वाचन संबंधी सामग्री वितरित की जायेगी तब वहा उपस्थित मास्टर ट्रेनरों से समस्या को बताए एवम समाधान करे। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में जाने या आने वाले दिन किसी भी पार्टी का वाहन यदि खराब हो जाता है तो विशेष ध्यान दे कि वे किसी भी जानने अथवा ना जानने वालो की गाड़ी का प्रयोग ना करे बल्कि वाहन खराब होने की सूचना अपने जोनल अथवा सेक्टर मजिस्ट्रेट को दे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान किसी के घर में ना रुके तथा किसी भी प्रकार का कोई आतिथ्य स्वीकार न करे। उन्होंने कहा कि रात्रि को रुकने की व्यवस्था जहा की गई हो वही रुके। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन किसी को भी मतदान केंद्रों से २०० मीटर की दूरी पर प्रचार सामग्री लाने पर रोक होगी यदि फिर भी ऐसा होता है तो उसे रोक अथवा अपने उच्चाधिकारी को सूचित करे। साथ ही जिला पंचायत सभागार में माइक्रो आब्जर्वरो को भी निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण प्रेषक महोदय की उपस्थिति में दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने पीठासीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में जो भी निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए ही उनका पालन शत प्रतिशत करते हुए निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि समय समय पर निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि निर्वाचन के दिन किसी भी प्रकार की होने वाली गलती से बचा जा सके। इसलिए प्रशिक्षण में बताए जाने वाली सभी बातो को अपने जेहन में भलीभांति उतार ले। उन्होंने कहा कि सभी अपने कार्यों के प्रति सजग एवं तत्पर रहते हुए कार्य करें।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी संतोष पंत एमपी जोशी, जीवन कलोनी संजीव कुमार सहित माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी आदि मौजूद रहे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड वैक्सीनेशन हेतु स्टाल लगाकर जिन कार्मिकों द्वारा कोविड की बूस्टर डोज नहीं लगाई गई उन्हें लगाने के साथ ही सेनेटाइज की भी व्यवस्था की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्मिकों हेतु निर्वाचन विभाग की ओर से भोजन व जलपान की भी व्यवस्था की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें