चंपावत उपचुनाव: बीजेपी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को घोषित किया प्रत्याशी, इस तारीख को करेंगे नामांकन

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर चंपावत और चुनाव की घोषणा हो चुकी है ऐसे में अब बीजेपी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
आपको बता दें कुछ दिनों पहले ही भारत निर्वाचन आयोग ने चंपावत में उपचुनाव की घोषणा की थी जिसके बाद से बीजेपी ने वहां पर तैयारियां शुरू कर दी थी 2022 के चुनाव में कैलाश गहतोड़ी चंपावत से चुनाव जीते थे और धामी के लिए उन्होंने अपनी सीट खाली कर दी थी ऐसे में बीजेपी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

- 9 मई को करेंगे नामाकंन
चंपावत। सीएम पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव में 9 मई को नामांकन कराएंगे। चंपावत सीट से भाजपा के मुख्य चुनाव संयोजक और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी 9 मई को भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराएंगे। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है। श्री गहतोड़ी ने बताया कि सीएम 9 मई को नामांकन करेंगे। नामांकन में सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। जिसको लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें