Champawat: शारदा कॉरिडोर को धरातल पर उतारने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम
मां पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में मल्टी पार्किंग निर्माण हेतु कुल ₹61.43 लाख की स्वीकृति, मुख्यमंत्री की ठोस पहल
Champawat News- मां पूर्णागिरी मेला क्षेत्र को शारदा कॉरिडोर के रूप में विकसित कर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आधुनिक एवं सुगम सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एक और ठोस, दूरदर्शी एवं प्रभावी पहल की गई है।
मुख्यमंत्री घोषणा संख्या–644/2023 के अंतर्गत पूर्णागिरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ करने तथा पार्किंग सुविधाओं के विकास हेतु मल्टी पार्किंग परियोजनाओं के प्रथम चरण के कार्यों को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस क्रम में जामरानी सैलागाड़, पूर्णागिरी में मल्टी पार्किंग निर्माण के प्रथम चरण हेतु ₹39.28 लाख (रूपये उनतालीस लाख अट्ठाईस हजार मात्र) की धनराशि को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त कार्य की कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम, लोहाघाट को नामित किया गया है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री घोषणा संख्या–644/2023 के अंतर्गत ठूलीगाड़ क्षेत्र में प्रस्तावित मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण के प्रथम चरण हेतु उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम, लोहाघाट द्वारा तैयार किए गए आगणन के सापेक्ष ₹22.15 लाख (रूपये बाईस लाख पंद्रह हजार मात्र) की धनराशि को भी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से मां पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे यातायात जाम की समस्या में प्रभावी कमी आएगी। साथ ही मेला प्रबंधन अधिक सुचारू होगा तथा श्रद्धालुओं को बेहतर, सुरक्षित एवं सुविधाजनक दर्शन अनुभव प्राप्त होगा।
यह पहल शारदा कॉरिडोर को एक सुदृढ़, सुव्यवस्थित एवं सुविधायुक्त धार्मिक-पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि एवं मील का पत्थर सिद्ध होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


