चंपावत- जिले की 07 अग्रणी महिला औद्यानिक काश्तकारों को किया गया सम्मानित
चंपावत। उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने देश में चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत औद्यानिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही जनपद चंपावत की 7 महिला कास्तकारों, उद्यमियों को रविवार को राजकीय उद्यान सर्किट हाउस देहरादून में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी चंपावत टीएन पांडे ने अवगत कराया कि ग्राम डडाबिष्ट की लक्ष्मी जोशी को मशरूम उत्पादन, खर्ककार्की की कल्पना खर्कवाल को सब्जी उत्पादन, जौल की हीरा जोशी को शहद उत्पादन, बमनजौल की विद्या जोशी को फल प्रसंस्करण, खलकडिया की विमला खर्कवाल को फल उत्पादन तथा खुतेली की मीना माहरा को पुष्प उत्पादन में बेहतर कार्य करने हेतु देहरादून में माननीय मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही टीम लीडर सहायक विकास अधिकारी डा.बबिता भट्ट को भी सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि इससे जिले के अन्य काश्तकारों को भी प्रेरणा मिलेगी और वह भी ओद्यानिकी कार्य में आगे आएंगे। सम्मान समारोह कार्यक्रम में देहरादून में निदेशक उद्यान एम एस बवेजा,अपर निदेशक डॉ आर के सिंह,सी एच ओ डॉ मीनाक्षी जोशी आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें