चंपावत: देवीधुरा बग्वाल मेले में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

चंपावत। देवीधुरा बगवाल मेले में लोगो की समस्याओं के निस्तारण हेतु बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने विभागीय स्टाल लगाए। मौके पर होने वाली समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
शिविर में ग्राम्य विकास एवम पंचायती राज विभाग ने 17 परिवार रजिस्टर नकल, 54 लोगो के बीपीएल कार्ड, 24 के वृद्धावस्था पेंशन प्रपत्र, 5 के विधवा पेंशन प्रपत्र, 2 के विकलांग पेंशन प्रपत्र, 3 के तीलू रैतोली पेंशन प्रपत्र, 4 के राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, 01 का परितक्या पेशन प्रपत्र, 2 के शादी अनुदान प्रपत्र तथा 8 के पेंशन सत्यापन प्रपत्र बनाए गए। श्रम विभाग द्वारा 1 का प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन कार्ड बनाए।
शिविर में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र रावत,अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया लक्ष्मी दत्त जोशी कीर्ति शास्त्री पूर्व प्राचार्य बी सी जोशी मदन बोहरा राजेश बिष्ट सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें