चंपावत: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन
चम्पावत। जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत मोहत्सव आयोजित किये जाने हेतु ओपन पुरुष/ महिला मैराथन दौड़ का आयोजन आज स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में किया गया।
जिसके तहत मैराथन दौड़ पुरुष ओपन वर्ग-10 किमी तथा महिला ओपन वर्ग 5 किमी का आयोजन हुआ। इसके तहत कुल 75 लोगों ने भाग लिया जिसमे 45 पुरुष व 30 महिलाएं शामिल हुए।
पुरुष ओपन वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व षष्ठम क्रमशः पवन सिंह रसवाल, जतिन चंद, अरुण राणा, अनिल सिंह, कृष्णा नन्द भट्ट व कमल भट्ट रहे। वही महिला ओपन वर्ग में नीतू, पायल, अंकिता बोहरा, प्रिया चंद, भगवती व सपना बोहरा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व षष्ठम रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा, व विशिष्ट अतिथि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पांडे थे। साथ ही प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी व निर्णायक मुकेश चंद्र शर्मा, रचित वल्दिया, चंद्र सिंह खोलिया, ललित मोहन भट्ट, विजय रावत, भानु प्रकाश, सूरज पांडे, रमेश सिंह एवं चंद्रशेखर ओली उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें