चंपावत- डीएम ने मतदान केंद्रों में चल रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण
चम्पावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज डूंग्रा सेठी, ग्राम पंचायत सुई के ग्राम पाऊ,ग्राम सभा मझेडा में मतदान बूथों पर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने घर घर जाकर लोगों से संपर्क किया तथा कहा को जो लोग अभी भी वोट नहीं बनवा सके हैं, वें 30 नवम्बर तक अपना वोट बनवा सकते है। उन्होंने मतदाता सूची का गहन निरीक्षण कर सभी सूचीबद्ध मतदाताओं के नाम भी देखे। उन्होंने बूथ स्तर के अधिकारी को भी निर्देश दिए कि वें सुनिश्चित करें कि कोई भी उनके क्षेत्र में मतदान सूची में नाम दर्ज करवाने से ना छूटे।
इस दौरान उन्होंने सभी से मतदान में बाढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। कहा कि मजबूत लोकतंत्र एवं सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए सभी को अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। उन्होंने सभी मतदाताओं से किसी भी लालच, दबाव, भेदभाव एवं प्रलोभन के बिना मतदान करने की अपील की है।
इस दौरान उनके साथ एसडीएम केएन गोस्वामी, पटवारी राकेश पंगरिया, बीएलओ दुर्गा ओली समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें