चमोली: पहाड़ से गिरे बोल्डर , चार वाहन क्षतिग्रस्त- देखें वीडियो
चमोली। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बरसात के बाद आपदा आनी थम गई थी लेकिन बरसात के कारण पहाड़ कमजोर होने लगे जिसका नतीजा यह है कि अभी भी पहाड़ों से बोल्डर गिरने की घटनाएं अक्सर हो रही हैं ताजा मामला बीती दीपावली की रात्रि का है जहां पर्वतीय क्षेत्र से विशालकाय पत्थर आकर सड़क के पास पार्क किए गए वाहन चपेट में आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि घटना के समय वाहनों में कोई मौजूद नहीं था।
जिले के जोशीमठ विकास खंड के सीमांत गांव सूकी के पास भोरपाणी मे दीवाली की रात्रि गुरूवार को बिन बरसात के ही पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से दो अल्टोकार, एक बैलनों कार और एक स्कूटी इसकी चपेट में आकर दब गये है। हालांकि रात्रि का वक्त होने से जनहानि नहीं हुई है लेकिन बोल्डर की चपेट में आने से चारों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर वाहनों में कोई मौजूद होता तो कितना बड़ा हादसा हो सकता था।
सुकी के प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि चारों वाहन सुकी गांव के निवासियों की थी जो रात्रि में सड़क के किनारे पार्किंग की गई थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें