हल्द्वानी – सड़क हादसे में कार चालक की मौत

Haldwani Accident News : नैनीताल जिले के गौलापार से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां हल्द्वानी गौलापार क्षेत्र में बुधवार देर रात एक कार सांड को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। कार सड़क किनारे नहर में जा गिरी और चालक अपनी ही कार के नीचे दब गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक कुंवरपुर गौलापार निवासी अखिलेश नेगी (28 वर्ष) पुत्र स्व.सुरेंद्र नेगी यहां परिवार के साथ रहता है। बुधवार रात करीब एक बजे वह कार से घर लौट रहा था। वह अभी खेड़ा देवला पहुंचा था कि तभी सामने सांड आ गया। सांड को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नहर में जा गिरी।
इस हादसे में अखिलेश अपनी ही कार के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कार के नीचे से निकालकर रात करीब पौने तीन बजे डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें