Breaking: बेशकीमती सागौन की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

तराई पश्चिमी वन प्रभाग बन्नाखेड़ा रेंज की कार्रवाई
रुद्रपुर । वन विभाग की टीम ने बन्नाखेड़ा रेंज अंतर्गत बरहनी प्लाट नंबर 61 में छापेमारी कर दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास 6 सागौन के गिल्टे बरामद हुए टीम ने तस्करी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर सीज कर दी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर कुन्दन कुमार के दिशा निर्देश में तथा वन क्षेत्राधिकारी, बन्नाखेड़ा रेंज, लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में बन्नाखेड़ा रेंज अंतर्गत बरहनी प्लाट नंबर 61 के पास दो अभियुक्तों जरनैल सिंह उर्फ जैली पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम हुलसनगंज बरहनी थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर एवं गुरमीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह ग्राम कुकरेटा बरहनी थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को दो मोटरसाइकिल में सागौन के 6 लट्ठों का अवैध अभिवहन करने के आरोप में पकड़ा गया।
जिनके विरुद्ध बन्नाखेड़ा रेंज में भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 26 अंतर्गत वन अपराध पंजीकृत कर आज न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।न्यायालय द्वारा दोनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रकरण में दो मोटरसाइकिल मय प्रकाष्ठ सीज किया गया है। टीम में वन क्षेत्राधिकारी बन्नाखेड़ा लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया, वन दरोगा जतन पाल सिंह, शैलेंद्र कुमार चौहान, वन आरक्षी सुरेंद्र सिंह राणा, बीरबल सिंह नेगी, नवीन चंद्र आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें