Breaking: छात्र को डांटने पर स्कूल में आकर शिक्षिका – छात्रों से मारपीट , तीन आरोपी गिरफ्तार
- Nainital Police की त्वरित कार्रवाई
Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर के पीरुमदारा में किसान इंटर कॉलेज की शिक्षिका को छात्र को डांटना उस समय भारी पड़ गया जब टीचर की डांट से आग बबूला हुए छात्र ने बाहर से कुछ लोगों को बुलाकर शिक्षिका समेत कई अन्य की पिटाई करवा दी । इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की तहरीर के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कक्षा 7 में पढ़ने वाले एक छात्र को क्लास में अनुशासनहीनता के लिए महिला टीचर ने फटकार लगाई थी, जिसके बाद छात्र कक्षा से बाहर चला गया और थोड़ी देर में कुछ लोगों के साथ क्लास में पुनः दाखिल हुआ और क्लास ले रही शिक्षिका को लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया, शिक्षिका ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई आरोप है कि युवकों के हाथ में लोहे की रॉड भी थी ,इस दौरान महिला शिक्षिका को बचाने आए छात्रों व एक शिक्षक को भी गंभीर चोटें आई हैं । स्कूल में हुई इस अराजकता के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया जिसके बाद हमलावर घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक 18.10.2022 को वादी श्री हरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज पीरुमदारा द्वारा तहरीर दी गई कि उनके विद्यालय में पड़ने वाले एक छात्र द्वारा कक्षा में अनुशासन हीनता की गई। जिस पर तत्समय कक्षा में मौजूद अध्यापिका द्वारा बच्चे को डांटा गया तो वह कक्षा छोड़कर घर जाकर अपने परिजनों को स्कूल में बुला लाया। जहां उसके परिजनों द्वारा आवेश में आकर स्कूल के अध्यापक, अध्यापिका तथा छात्रों से गाली गलीच व मार पीट की गई है।
- जिस संबंध में अभियुक्तगणों—
1-मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद जान।
2-मोहम्मद तनवीर पुत्र मोहम्मद तसलीम।
3- शाहरुख सैफी उत्तर मोहम्मद तसलीम निवासी गण उदयपुरी चोपड़ा पीरुमदारा रामनगर के विरुद्ध थाना रामनगर पर एफ आई आर नंबर 449/22 धारा 186/ 323 /353/ 332/ 506 IPC में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम
- उ0नि0 राजेश सिंह, प्रभारी चौकी पीरुमदारा।
2.कानि0 राजेश सिंह
3.कानि0 प्रयाग कुमार।
4.कानि0 कविंद्र सिंह।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें