Breaking: वन विभाग ने क्रशरों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध खनन का किया भंडाफोड़- Video

Udham Singh Nagar News: तराई पश्चिमी वन प्रभाग का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी है इसी क्रम में वन विभाग की टीम द्वारा स्टोन क्रशरों में
ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए अवैध खनन को सीज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक प्रभागीय वनाधिकारी कुन्दन कुमार के निर्देशन में तथा अनिल कुमार जोशी उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर के नेतृत्व में बैतखडी स्थित आशा स्टोन क्रेशर तथा शिवा स्टोन क्रशर एवंम सिंह स्टोन क्रेशर में छापामारी की गई । छापामारी में जाँच के दौरान आशा स्टोन तथा शिवा स्टोन क्रशर में क्रमशः 270.95 तथा 125.55 घन मीटर अवैध उप खनिज पाया गया जिसके अभिलेख स्टोने क्रशर स्वामी प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे।
वन विभाग द्वारा अवैध उपखनिज सीज करते हुए स्टोन क्रशर स्वामियों की सुपर्दगी में दे दिया गया है । उक्त कार्यवाही में सम्बंधित क्रशर स्वामी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है ।
टीम में वन क्षेत्राधिकारी रामनगर देवेंद्र रजवार, ,वन क्षेत्राधिकारी बैलपडाव विजय अधिकारी , वन क्षेत्राधिकारी बन्नाखेड़ा, लक्षमण मार्तोलिया वन क्षेत्राधिकारी आमपोखरा पूरन सिंह खनायत , वन सुरक्षा बल तथा अन्य रेंज का स्टाफ उपस्थित रहा।
गौरतलब है कि नगर क्षेत्र में लगातार अवैध खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है , खनन माफिया बेखौफ खनन कार्य को अंजाम दे रहे हैं पूर्व में भी वन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कई वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। फिलहाल वन विभाग की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें