Breaking: ड्यूटी के दौरान गायब मिले 6 दरोगा , SSP ने की कार्यवाही-Uttarakhand News

- ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी: एसएसपी
रुद्रपुर । दीपावली पर्व के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा जनपद के मुख्य चौराहों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। बता दें कि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति भी चेक की जा रही है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा बताया गया है कि सुबह और शाम को मुख्य चौराहों में गश्त तथा चेकिंग के लिए अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा ड्यूटी के दौरान रुद्रपुर में ड्यूटी स्थलों की चेकिंग भी की जा रही है। उप निरीक्षक संदीप शर्मा , उपनिरीक्षक विपुल जोशी ,उपनिरीक्षक दिनेश परिहार, उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक अनुराग सिंह, उपनिरीक्षक उमेश रजवार अनुपस्थित पाए गए जिनके विरुद्ध एलब्ल्यूपी की कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें