Uttarakhand:-लोहाघाट निवासी कोरोना संक्रमित युवक की मौत
देहरादून। उत्तराखंड के चंपावत जनपद अन्तर्गत लोहाघाट निकटवर्ती गांव निवासी कोरोना संक्रमित 40 वर्षीय युवक की यहां सुशीला तिवारी अस्पताल में आज सुबह मौत हो गई। युवक का यहां अस्पताल में उपचार चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में काम करने वाला एक युवक विगत 18 मई को लोहाघाट अंतर्गत अपने गांव पहुंचा ,जिसे गांव के स्कूल में बनाए गए सेंटर में कोरेंटीन किया गया
,
21 मई को स्वास्थ्य खराब होने पर युवक को सीएचसी लोहाघाट लाया गया जहां से जिला अस्पताल में उसे आइसोलेट किया गया। 24 मई को जांच में सैंपल पॉजिटिव आने के उपरांत युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। युवक का यहां आईसीयू में उपचार चल रहा था। मंगलवार की सुबह युवक ने दम तोड़ दिया।युवक की मौत से परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताते चलें कि पर्वतीय जनपद चंपावत में कोरोना मरीजों की संख्या 27 पहुंच चुकी है जिनमें से 7 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। चंपावत जिले में कोरोना संक्रमित की यह पहली मौत है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर युवक की मौत के पीछे असल वजह की जानकारी अभी आना बाकी है।
इधर राज्य में कोरोना संक्रमित मौत का आंकड़ा 07 पहुंच गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें