Uttarakhand: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली
Encounter between police and miscreant देहरादून। पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में दस हज़ार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया। आरोपी के तमंचे से फायर झोंकने के बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। बदमाश का सीएचसी सहसपुर में उपचार चल रहा है। सूचना पर एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और घटनास्थल से 315 बोर का देसी तमंचा, ज़िंदा कारतूस, खोखा राउंड और डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात झाझरा चौकी ने सिटी कंट्रोल को बताया कि सिंहनीवाला में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर सहसपुर की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत सभी चेक पोस्टों को अलर्ट किया। इसके बाद शेरपुर के निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश घायल हो गया।
एसएसपी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद जिले की सीमाएं सील कर दी गईं और शहर के सभी चेक पोस्टों पर नाकाबंदी कर दी गई है। घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए सहसपुर के प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश थाना प्रेमनगर का दस हज़ार रुपये का इनामी अपराधी है, जो गौकशी के मामले में वांछित था। उसके खिलाफ थाना प्रेमनगर में उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 की धारा 5/11(1) के तहत मामला दर्ज है। बदमाश की पहचान युसुफ पुत्र युनूस, निवासी खेड़ी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस उसके अन्य अपराधों की भी जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें