हल्द्वानी – सीएम धामी के निर्देश पर व्यापारियों को बड़ी राहत , सड़क चौड़ीकरण को लेकर देखें अपडेट

Haldwani News:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में व्यवसायियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को सड़क चौड़ीकरण में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक मीटर की छूट दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि हल्द्वानी में मंगल पड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण किया जाना है, इस चौड़ीकरण की जद में आ रहे प्रतिष्ठानों से जुड़े व्यापारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौड़ाई में एक मीटर की छूट देने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए बताया कि, हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़कों और चौराहों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। व्यवसायी संगठनों और व्यापारियों द्वारा सड़क चौड़ीकरण के प्रस्तावित मानकों में शिथिलता की मांग की जा रही थी। व्यवसायियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को सड़क चौड़ीकरण में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक मीटर की छूट दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

हल्द्वानी में अब 12 नहीं 11-11 मीटर चौड़ी होंगी शहर की सड़कें
हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए चौराहे-तिराहे और सड़क के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। मंगलपड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक लोनिवि, नगर निगम और प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर सड़क के दोनों तरफ 12-12 मीटर के दायरे में आ रही दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को चिह्नित किया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें