Big News: उत्तराखंड विजिलेंस ने एक और बड़े अधिकारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते ,रंगे हाथ किया गिरफ्तार
उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्ट और रिश्वतखोरों के खिलाफ अभियान जारी
स्कूल की मान्यता नवीनीकरण की ऐवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था खंड शिक्षा अधिकारी
देहरादून। उत्तराखंड विजिलेंस ने भ्रष्टाचार- रिश्वतखोरी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है ,शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने हरिद्वार में कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी, बहादराबाद ब्रज पाल सिंह राठौर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गुरुवार 18 दिसंबर 2025 को उस समय की गई, जब आरोपी अधिकारी पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार की मान्यता से जुड़े औपबंधिक नवीनीकरण प्रमाणपत्र जारी करने के एवज में रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहा था।
मामले में सह अभियुक्त के रूप में मुकेश, प्रभारी प्रधानाध्यापक मंगोलपुर, श्यामपुरा, हरिद्वार का नाम भी सामने आया है, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने का आरोप है।
भ्रष्टाचारियों की इन नंबरों पर करें शिकायत
उत्तराखंड में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की टोल फ्री नंबर 1064 के अलावा व्हाट्सऐप 9456592300 नंबर या वेबसाइट www.vigilance.uk.gov.in पर शिकायत करने का विजिलेंस ने अनुरोध किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


