Big News: यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के सात छात्रों की सकुशल वतन वापसी
छात्रों के परिजनों ने जताया सरकार का आभार

देहरादून। यूक्रेन में पढ़ाई कर रही उत्तराखंड की 4 बेटियां आखिरकार तमाम जद्दोजहद के बाद देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गई है जहां उनके अभिभावक बेहद भावुक नजर आए आपको बता दें रूस ने जैसे ही यूक्रेन पर हमला किया उसके बाद से लगातार उत्तराखंड समेत पूरे देश भर के राज्यों ने केंद्र सरकार पर दबाव बनाया क्योंकि राज्यों से फंसे बच्चों को वहां से निकाला जाए जिसके बाद केंद्र सरकार की कोशिशों के बाद पोलैंड, रोमेनिया के रास्ते तमाम बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है आज देहरादून लौटे 4 छात्रों में आकांक्षा, श्रीनगर अदिति कंडारी, टिहरी निशा ग्रेवाल, ऋषिकेश श्यामपुर, आयुषी राय ऋषिकेश की रहने वाली है।
- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के तीन छात्र सकुशल भारत पहुंचे
नई दिल्ली। रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद यूक्रेन में शिक्षारत एवं नागरिक के लिए भारत लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई गई पहल के तहत आज यूक्रेन से उत्तराखंड के 3 छात्र भारत आ गए हैं आज लौटे उत्तराखण्ड के तीन छात्रों आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे।

उत्तराखण्ड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लौटे तीन उत्तराखंड के छात्रों की सकुशल वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि राज्य सरकार निरंतर भारत सरकार के संपर्क में है एवं सभी लोगों को सकुशल उत्तराखंड में वापस बुला लिया जाएगा।

- रविवार को यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों की संख्या पहुंची 12
वहीं शाम तक उत्तराखंड के सात और छात्र यूक्रेन से लौटे, जिसके बाद रविवार को यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों की संख्या 12 हो गई है। इन सात छात्रों में रुड़की निवासी जीशान, रानीखेत निवासी प्रियंका अधिकारी, काशीपुर निवासी कादंबनी, कोटद्वार निवासी पायल पंवार, यूएस नगर निवासी ललित कुमार, हल्द्वानी निवासी विजय एस चौहान और खटीमा निवासी तुषार सिंह शामिल हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें