Big News: ऋषिकेश एम्स प्रशासन का बयान , फिलहाल किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा
ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में शनिवार को कुछ आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बावत निदेशक( प्रशासन) अच्युत रंजन मुखर्जी द्वारा व्यक्तव्य जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश ने हॉस्पिटल सपोर्ट सर्विसेस प्रोवाइड करने वाली एजेंसी को कुछ जो अतिरिक्त कर्मचारी थे उन्हें हटाने के लिए कहा गया था, इस पर संबंधित एजेंसी ने उक्त अतिरिक्त कर्मचारियों को काम से हटा दिया था। जिसके विरोध में आज संबंधित एजेंसी के कर्मचारियों ने एम्स में धरना प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल सपोर्ट सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी के अधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों को आश्वस्त किया गया है कि फिलहाल एजेंसी की ओर से उक्त निर्णय को वापस ले लिया गया है, लिहाजा फिलहाल किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा।
- पढ़िए यह क्या था पूरा मामला
ऋषिकेश। एम्स में आउटसोर्स मेडिकल स्टाफ को शुक्रवार (7 जनवरी) रात अचानक लेटर देकर कहा गया कि वह अगले दिन (8 जनवरी) से ड्यूटी पर न आएं, क्योंकि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। यह लेटर करीब 100 मेडिकल स्टाफ को दिया गया है।
निकाले गए आउट सोर्स कर्मियों का कहना था कि कोरोनाकाल में संक्रमित मरीजों की सेवा की है, आखिर किस गलती की सजा उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। आक्रोशित कर्मचारियों ने शनिवार को एम्स परिसर में धरना प्रदर्शन दिया। और देर शाम एम्स प्रशासन के आश्वासन के बाद कर्मचारी शांत हुए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें