Big News: दिल्ली ब्लास्ट केस के तार हल्द्वानी से भी जुड़े, बिलाली मस्जिद के ईमाम और उसके सहयोगी को NIA ने दबोचा
Haldwani News- दिल्ली में लाल किला के पास हुए बम धमाके की जांच का दायरा उत्तराखंड तक जा पहुंचा है। एनआईए ने शनिवार को इस मामले में दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से बिलाली मस्जिद के इमाम और उसके एक सहयोगी को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एनआईए की टीम दोनों को दिल्ली ले गई है।
दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में पकड़े गए आरोपी उमर की कॉल डिटेल्स की जांच के दौरान उसका संपर्क उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र से जुड़े होने की सूचना सामने आई है। इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी NIA उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बनभूलपुरा में दबिश दी।
जांच एजेंसियों ने कार्रवाई के दौरान लाइन नंबर 8 स्थित बिलाली मस्जिद के इमाम मौलाना आसिम और बिजली का काम करने वाले नजर कमाल को शुक्रवार को आधी रात के बाद हिरासत में लेकर उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ दिल्ली ले गईं। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसे पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया है। मौलाना के बारे में पता चला है कि वे मूल रूप से यूपी के रामपुर दड़ियाल के रहने वाला है, और पिछले चार वर्षों से बिलाली मस्जिद के इमाम के रूप में सेवाएँ दे रहा था।
घटना के बाद बनभूलपुरा सहित शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मस्जिद परिसर और इमाम के आवास के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही शहर के कई स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शनिवार सुबह एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और अन्य अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। अचानक पुलिस की बढ़ी तैनाती से स्थानीय लोग आशंकाओं के चलते तरह–तरह के कयास लगाते दिखे।
जांच एजेंसियों द्वारा यह कार्रवाई दिल्ली में गिरफ्तार आरोपी उमर के संभावित नेटवर्क और कथित संपर्कों की जांच का हिस्सा मानी जा रही है।
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि एनआईए और उत्तराखंड पुलिस की एक टीम नैनीताल में भी एक मस्जिद में कुछ लोगों से पूछताछ करने के लिए गई है।
बता दें कि दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


