Big News: नैनीताल पुलिस ने किया इस कुख्यात गैंग का खात्मा , Video

गैंग लीडर सहित चार अपराधी गिरफ्तार
Nainital News: उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी शहर के कुख्यात आईटीआई गैंग का खात्मा कर गैंग लीडर सहित चार बदमाशों को दबोचा।
पुलिस ने आईटीआई गैंग के लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर शहर और आसपास के इलाके में फैली डर और गुंडागर्दी का अंत कर दिया। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया था कि इलाके में सक्रिय अपराधियों पर नजर रखी जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी आदेश के तहत नगर पुलिस और हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने गैंग का गहन सर्वे किया और चार सदस्यीय गिरोह को चिन्हित किया।
गैंग के मुख्य लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट के अलावा आदित्य नेगी, देवेन्द्र सिंह बोरा और नवीन सिंह मेहरा शामिल हैं। ये सभी हल्द्वानी क्षेत्र में मारपीट, डराने-धमकाने, फायरिंग, तलवारबाजी, चाकूबाजी और लूट जैसी घटनाओं में संलिप्त थे। इनके कारण आम लोग डर और असुरक्षा का सामना कर रहे थे। यह गिरोह आईटीआई गैंग के नाम से कुख्यात था और इनके अपराधों ने क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना दिया था।
जनहित और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गैंग के खिलाफ दिनांक 21 अगस्त 2025 को गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर संख्या 280/2025 दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। थानाध्यक्ष कालाढूंगी और प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता इसकी जांच कर रहे हैं। एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने दिनांक 22 अगस्त 2025 को शीतल होटल के पास टीपी नगर से गैंग के लीडर सहित सभी चार अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया कि कोई भी अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो कानून से नहीं बच सकता। शहर में गुंडागर्दी और आतंक का माहौल खत्म करने के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें