Big News: उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू , चुनाव तारीखों का ऐलान
- उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को होगा मतदान ,10 मार्च को मतगणना
नई दिल्ली /देहरादून ।
चुनाव आयोग ने उत्तराखंड सहित अन्य पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में चुनाव एक चरण में होगा। 10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना एक साथ होगी।
चुनाव आयोग द्वारा आज शनिवार को पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित करने के साथ ही उत्तराखंड ,गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तरप्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी है।
बताया गया कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 21 मार्च को पूरा होगा। सभी राज्यों के चुनाव 7 चरणों में होंगे। उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में चुनाव एक चरण में होगा।
CEC सुशील चंद्रा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव भी वोट दे सकेंगे, कोरोना पॉजिटिव एवम 80 + घर से ही दे सकेंगे वोट ,इसकी व्यवस्था की जाएगी, साथी ही पोलिंग बूथ भी 16 परसेंट बढ़ाएं गए हैं।
सबसे बड़ी बात जो इलेक्शन कमिशन की तरफ से इस बार सामने आई है वह यह कि प्रत्येक प्रत्याशी को उसको अपने अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी टीवी और अखबार में तीन बार देनी पड़ेगी और चल रहे मुकदमों का कारण बताना होगा।
इस बार चुनाव में खर्च सीमा भी बढ़ाई गई है गोवा और मणिपुर में खर्च सीमा 28 लाख तय की गई है, वहीं उत्तराखंड पंजाब एवं यूपी में खर्च सीमा 40 लाख की गई है।
CEC सुशील चंद्रा ने यह जानकारी भी दी थी सभी उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकेंगे, सुविधा ऐप के जरिए उम्मीदवारों का नामांकन होगा, चुनाव में धांधली रोकने के लिए बनाया गया है यह ऐप। साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी कि पोलिंग का समय 1 घंटे बढ़ाया गया है।
सुशील चंद्रा ने यह जानकारी दी कि 15 जनवरी तक डिजिटल वर्चुअल तरीके से ही प्रचार करने पर जोर दें समस्त प्रत्याशी, पदयात्रा रोड शो साइकिल रैली पर पाबंदी लगाई गई, 15 जनवरी तक सभी प्रकार की जनसभाओं पर पाबंदी रहेगी लागू, साथ ही जीत के बाद विजय रैली पर भी रोक लगा दी गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में वैक्सीनेशन की स्थिति बेहतर है. गोवा में 95 फीसदी आबादी को वैक्सीनेशन हो चुका है. उत्तराखंड में 90 फीसदी लोगों को पहली वैक्सीन लग चुकी है.
पढ़िए किस राज्य में कब होगा मतदान
उत्तर प्रदेश में जहां 403 सीटों पर मतदान होगा. निर्वाचन आयोग के अनुसार पांचों राज्यों में 7 चरणों में चुनाव होंगे, उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में द्वितीय चरण, 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश में तीसरा चरण, 23 फरवरी को चौथा, 27 फरवरी को पांचवा चरण और 3 मार्च को छठा चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के चुनाव उत्तर प्रदेश में संपन्न होंगे, पंजाब और उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान, मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को चुनाव होंगे । 10 मार्च को पांचों राज्यों में मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें