Big News: उत्तराखंड में एमडी ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ ,12 करोड़ का कच्चा माल बरामद

उत्तराखंड एसटीएफ और तीन जिलों की पुलिस के संयुक्त अभियान में मिली बड़ी सफलता
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और तीन जिलों की पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। करोड़ों की एमडीएमए ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड कुनाल राम कोहली को गिरफ्तार किया गया है। नानकमत्ता क्षेत्र से पकड़े गए आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कैमिकल, पाउडर और तैयार एमडीएमए बरामद की गई है। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है।
उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने मंगलवार को एमडीएमए ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि गिरोह की गतिविधियां उत्तराखंड से लेकर नेपाल और महाराष्ट्र तक फैली हुई थीं। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई में इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 126 लीटर कैमिकल, 28 किलो पाउडर और 7.41 ग्राम एमडीएमए बरामद किया।
पिथौरागढ़ जिले के थल थाना क्षेत्र में आरोपी कुनाल कोहली ने मुर्गी फार्म की आड़ में एमडीएमए तैयार करने की अवैध फैक्ट्री लगा रखी थी। कैमिकल और उपकरणों की आपूर्ति बनारस, गाजियाबाद और ठाणे से की जा रही थी। गिरोह के सदस्य तैयार माल को मुंबई सहित विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते थे। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। वह मुम्बई क्राइम ब्रांच को भी आरोपी लंबे समय से वांछित चल रहा था।
ठाणे से हुआ नेटवर्क का पर्दाफाश
एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि 31 मई को ठाणे में दो लोगों को 11 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उन्होंने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के थल क्षेत्र में फैक्ट्री की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने 26 जून को वहां छापा मारा और कैमिकल बरामद किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए।
पहले नेपाल भागे आरोपी, फिर एक -एक कर दबोचे
जांच में सामने आया कि गिरोह के सरगना कुनाल कोहली, मोनू गुप्ता, भीम यादव, अमन कोहली और राहुल पहले नेपाल भाग गए थे। चम्पावत पुलिस ने जुलाई में राहुल की पत्नी ईशा को 5.6 किलो एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया, जो राहुल ने तैयार की थी। इसके बाद एक-एक कर आरोपी पकड़े गए।
गैंडाखाली टनकपुर से पिथौरागढ़ शिफ्ट कर दी फैक्ट्री
आरोपियों ने कबूला कि गैंडाखाली (टनकपुर) में पहले ड्रग्स फैक्ट्री चलाई गई थी, लेकिन साथी बल्ली राम गुप्ता की मुंबई में गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पिथौरागढ़ शिफ्ट कर दी। फार्म हाउस में एकांत जगह पर ड्रग्स तैयार कर मुंबई भेजा जाता था।
खरीदार नहीं मिला तो नेपाल भागे आरोपी
ड्रग्स का स्टॉक जब तैयार हो गया और खरीदार नहीं मिला तो कुनाल व साथी नेपाल भाग गए। चम्पावत में पुलिस ने जब कुनाल के साथी राहुल को गिरफ्तार किया, तब कुनाल बचा हुआ कैमिकल डैम में फेंकने नानकमत्ता आया, जहां पुलिस ने उसे धर दबोचा।
12 करोड़ की और ड्रग्स बनाने की थी तैयारी: आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को प्रीकर्सर केमिकल मिला है, जिससे करीब 6 किलो एमडीएमए ड्रग्स बनाई जानी थी, जिसकी इंटरनेशनल बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपए होती ,आरोपी कुनाल कोहली के खिलाफ उत्तराखंड के बनबसा थाने के अलावा महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि एमडीएमए ड्रग्स की सप्लाई देश की बड़े-बड़े शहरों में की जाती है, इस ड्रग्स की सबसे ज्यादा मांग रेव पार्टी में होती है. एमडीएमए ड्रग्स बहुत की खतरनाक ड्रग्स है, एमडीएमए ड्रग्स को लेने के बाद उत्तेजक के साथ मतिभ्रम वाली स्थिति हो जाती है।
डीजीपी ने की पुलिस टीम को इनाम की घोषणा
डीजीपी दीपम सेठ ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस पूरे अभियान में नेपाल पुलिस और एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो का भी सहयोग रहा। तकनीकी और मैनुअल सूचनाएं साझा की जाती रहीं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें