बड़ी खबर: हिस्ट्रीशीटर गोपालपुरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका
रुद्रपुर । यहां उधम सिंह नगर जनपद के पंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला बाईपास पर युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस के मुताबिक मृतक के सिर में गहरी चोट के निशान हैं। मृतक हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। प्रथम दृष्टया मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक पंतनगर-नगला निवासी हिस्ट्रीशीटर गोपाल पुरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव नगला बाईपास के पास जंगल में बरामद किया गया। शव के सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे चरवाहों ने नगला बाईपास जंगल में एक शव देखा। युवक के सिर में छह-सात इंच का गहरा घाव मौजूद था। जिससे खून निकल कर जम चुका था। उन्होंने इसकी सूचना नगला बाईपास स्थित दुकानों व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की तफ्तीश में युवक की पहचान नगला बाईपास निवासी गोपाल पुरी पुत्र स्व. बच्च पुरी के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा करना चाहा तो युवक की मां व उसका भाई पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ गए। जिसपर एसओ मदन मोहन जोशी व सीओ अमित कुमार घटनास्थल पर पहुच गए हैं। जिन्होंने बमुश्किल परिजनों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार युवक पूर्व में हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। जिसके खिलाफ पंतनगर, लालकुआं समेत कई थानों में हत्या, मारपीट, फायरिंग वह अवैध खनन के कई मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उन्होंने बताया युवक के सिर में गहरे घाव के निशान थे। उन्होंने बताया पुलिस मामले में तमाम बिंदुओं पर गहनता से तफ्तीश कर रही है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें