Uttarakhand: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर , इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Uttarakhand Big News: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जिसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं।
इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी उपजिलाधिकारियों और आबकारी निरीक्षकों को जिले में संचालित सभी विदेशी मदिरा दुकानें, गोदाम, बीयर गोदाम, सैन्य कैंटीन, बॉटलिंग प्लांट सहित अन्य मदिरा की दुकानें एवं गोदाम पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश दिए है।
सभी दुकानों में निरंतर निगरानी रखने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों और आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि 14 अप्रैल को जनपद की सभी विदेशी मदिरा की दुकानें, गोदाम, बीयर गोदाम, सैन्य कैंटीन, बॉटलिंग प्लांट समेत अन्य मदिरा की दुकानें और गोदाम पूरी तरह से बंद रहें। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं कि सभी दुकानों में निरंतर निगरानी रखी जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें