हल्द्वानी- रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कृपया ध्यान दें कुमाऊं संचालित इन ट्रेनों का बदला समय
Haldwani News: कुमाऊं से ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है कि यदि आप दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, बिहार, हावड़ा जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि काठगोदाम से संचालित होने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है।
दिल्ली के लिए संचालित शताब्दी एक्सप्रेस अब काठगोदाम से दोपहर 03:20 पर चलेगी। पहले ये ट्रेन 3 बजकर 5 मिनट पर रवाना होती थी। इसके साथ ही कई अन्य ट्रेनों के विभिन्न स्टेशन पहुंचने के समय में भी बदलाव किया गया है।
इज्जतनगर रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि देहरादून के लिए संचालित नैनी-दून जनशताब्दी रुद्रपुर स्टेशन पर अब सुबह 06:44 पर पहुंचेगी। दिल्ली के लिए संचालित संपर्क क्रांति एक्सप्रेस लालकुआं स्टेशन पर सुबह 09:27 बजे, रुद्रपुर स्टेशन पर 10:01 बजे पहुंचेगी।
जबकि काठगोदाम-लखनऊ पंतनगर स्टेशन पर दोपहर 12:23, किच्छा स्टेशन पर 12:38, इज्जतनगर दिन में 02 बजे पहुंचेगी। जम्मूतवी के लिए संचालित ट्रेन हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर दोपहर 01 बजे पहुंचेगी। लालकुआं से मुरादाबाद के लिए ट्रेन नए समय शाम 04:50 बजे रवाना होगी।
दिल्ली की शताब्दी एक्सप्रेस काठगोदम से नए समय दोपहर 03:20 पर चलेगी। ये ट्रेन हल्द्वानी स्टेशन से 03:33 बजे, लालकुआं से शाम 04:08, रुद्रपुर से शाम 04:41 बजे रवाना होगी। कानपुर के लिए संचालित गरीब रथ रुद्रपुर स्टेशन पर शाम 07:37 बजे पहुंचेगी। काठगोदाम से संचालित बाघ एक्सप्रेस लालकुआं रात 10:39 बजे पहुंचेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें




दतिया धाम: मां बगलामुखी महायज्ञ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब