Big News: हल्द्वानी के मशहूर डॉक्टर जम्मू – कश्मीर झील में डूबे , सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

- एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी
जम्मू कश्मीर/ हल्द्वानी। हल्द्वानी के दो डॉक्टरों के साथ जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में तारसर झील में हादसा हो गया। पैदल चलने के दौरान हल्द्वानी के नामी संजीवनी अस्पताल के संचालक डा. महेश कुमार और उनके गाइड डा. शकील अहमद झील के तेज़ बहाव में बह गए। यह हादसा बुधवार देर शाम का है। इनकी तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक डा. महेश कुमार 18 जून को हल्द्वानी से अपने साथियों के साथ ट्रेकिंग के लिए तारसर झील क्षेत्र पहुंचे थे। उनके साथ तीन टूरिस्ट गाइड और अन्य लोग भी थे। बताया जा रहा है कि यह लोग लकड़ी के एक पुल पर थे अचानक पुल टूट गया और डा. महेश कुमार और डा. शकील झील में गिर गए। घटनास्थल पर से 12 अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। जबकि इन दोनों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इधर यहां हल्द्वानी में डा. महेश के परिवार में अनहोनी की आशंकी से परिजन सहमे हुए हैं।
पहलगाम के तहसीलदार मोहम्मद हुसैन ने बताया कि डा. महेश व डा. शकील झील में डूब गए हैं। वहीं, डा. महेश के साथ गए हल्द्वानी के ही डा. रोशन ने बताया कि वह डूब गए हैं। अभी उनका कुछ पता नहीं चल सका है। गुरुवार सुबह बचाव दल फिर उनकी तलाश करेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें