Big News: मुख्यमंत्री धामी से मिले सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण
देहरादून। सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं के सीईओ जेपी नारायण ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान कोरोना काल में उद्योगों को संचालित करने में आ रही दिक्कतों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि सरकार राज्य में स्थापित उद्योगों के साथ है।
बुधवार को सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने सेंचुरी मिल के सीईओ से कोरोना काल में उद्योगों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। जिसपर मिल के सीईओ ने कहा कि कोरोना काल में उद्योगों को संचालित करना मुश्किल होता जा रहा था। लेकिन वर्तमान में उद्योग धीरे धीरे पटरी पर आने लगे है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। सरकार हमेशा उद्योगों के साथ है। इस मौके पर विकास कार्यो के लिए खर्च किए जाने वाले सीएसआर फंड के बारे में चर्चा की गई। जिसपर मिल के सीईओ नारायण ने बताया कि मिल के आस पास व अन्य क्षेत्रों में हर वर्ष सीएसआर फंड से करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जाते है।
उन्होने कहा मिल प्रबंधन राज्य के विकास में हर संभव मदद करने के लिए कटिबद्ध है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें