Big News: भाजपा में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस के यह विधायक , देहरादून हुए रवाना

देहरादून। कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगने की संभावना जताई जा रही है।
धारचूला विधानसभा के कांग्रेस ब्लाक कार्यकारिणी इस्तीफे के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं विधायक हरीश धामी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। माना जा रहा है कि हरीश धामी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वह अपने समर्थकों के साथ पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए निकल गए है।
विधायक हरीश धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। कहा कि 2017 में मोदी लहर के बाद भी उन्होंने धारचूला सीट से कांग्रेस को विजयी दिलाई। सम्मान के नाम पर उन्हें कांग्रेस का प्रदेश सचिव बनाकर अंतिम में नाम दिया। पूर्व सैनिक परिवार सैनिक हैं। कांग्रेस पूर्व सैनिकों और, उनके आश्रितों का अपमान कर रही है। विधायक हरीश धामी के तेवरों को देख माना जा रहा है कि वह देहरादून पहुंच कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि धारचूला, गोरीछाल समेत अन्य ब्लाक अध्यक्षों के साथ सभी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता पदों से त्यागपत्र दे दिया है। विधायक हरीश धामी देहरादून के लिए निकल चुके हैं जब विधायक हरीश धामी से बीजेपी में शामिल होने के विषय में सवाल पूछा गया था उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया यह कयास लगाए जा रहे है कि धामी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
- आठ और विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा
प्रदेश संगठन में नेतृत्व परिवर्तन के बाद 8 और विधायक भी हैं जो पार्टी को अलविदा कह कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें