देहरादून – धामी सरकार का बड़ा फैसला , अब इन कर्मचारियों को भी मिलेगा 4 फीसदी महंगाई भत्ता
देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य के निगमों, निकायों, प्राधिकरणों और अन्य संस्थाओं में कार्यरत कर्मियों को 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ देने का फैसला किया है।
इस निर्णय के तहत, राजकीय कर्मचारियों की तरह, निगमों, निकायों, प्राधिकरणों, पंचायतों, स्वायत्तशासी संस्थाओं और उपक्रमों में कार्यरत तथा सेवानिवृत्त कार्मिकों को यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, जिन सार्वजनिक निकायों और उपक्रमों के कर्मचारी पांचवें केंद्रीय वेतनमान के तहत कार्यरत हैं, उन्हें भी 01 जनवरी 2024 से बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
इस निर्णय से राज्य के हजारों कर्मियों को आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे उनकी जीवनस्तर में सुधार होगा।
यह फैसला न केवल सेवारत कर्मचारियों पर लागू होगा, बल्कि सेवानिवृत्त कर्मियों को भी इसका फायदा मिलेगा। इसमें निगमों, निकायों, प्राधिकरणों, पंचायतों, स्वायत्तशासी संस्थाओं और उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारियों को यह लाभ मिलेगा। इसके अलावा, उन कर्मचारियों को भी फायदा होगा जो पांचवें केंद्रीय वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें भी 1 जनवरी 2024 से बढ़ी हुई दरों पर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें