Big Breaking- हल्द्वानी-साइकिल सवार पर गिरी हाईटेंशन लाइन ,दर्दनाक मौत
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी महानगर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां आज सुबह साइकिल सवार के ऊपर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई जिससे युवक जिंदा जलकर पल भर में मौत के मुंह में समा गया।
इस दर्दनाक घटना से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और हादसे की तहकीकात में जुट गई है।
प्राप्त घटनाक्रम के अनुसार आज सुबह दमुवाढुंगा निवासी कमल रावत साईकिल से
मार्निंग वॉक कर रहा था कि अचानक वॉकवे मॉल के पास 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया जिसके चलते वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास से गुजर रहे लोग घटना को देख अवाक रह गए आनन-फानन में लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी , सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। इधर घटना से नगर वासियों में आक्रोश बना हुआ है उन्होंने हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बता रहे है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें