Uttarakhand: विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, चिकित्सक को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में देहरादून विजिलेंस की टीम ने नर्सिंग अधिकारी से ट्रांसफर रुकवाने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत लेने वाले चिकित्साधिकारी नैनीडांडा को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपित लंबे समय से नर्सिंग अधिकारी को परेशान कर रहा था, जिसके चलते उन्होंने विजिलेंस के पास इसकी शिकायत की। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम आरोपित के आवास पर चल-अचल संपति के संबंध में तलाशी व पूछताछ कर रही है।
विजिलेंस सेक्टर देहरादून की टीम ने नैनीडांडा सीएचसी के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशुतोष त्रिपाठी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद विजिलेंस की एक टीम ने आरोपी डाक्टर के हल्द्वानी क्षेत्र स्थित आवास पर भी छापा मारा।
विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. त्रिपाठी ने अदालीखाल पीएचसी में तैनात एक नर्सिंग अधिकारी से उसकी पोस्टिंग वहीं बनाए रखने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद विजिलेंस की ट्रैप टीम ने जाल बिछाया और डॉक्टर को रिश्वत की रकम स्वीकार करते ही पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने डॉ. त्रिपाठी के आवास पर तलाशी अभियान चलाया। टीम को तलाशी के दौरान चल-अचल संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति से संबंधित कई अहम दस्तावेज मिलने की संभावना है।
सफल ट्रैप कार्रवाई के बाद सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विजिलेंस टीम को ₹2,500 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। यह कार्रवाई राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान की सक्रियता को दर्शाती है।
सतर्कता अधिष्ठान ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है या अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करता है, तो उसकी सूचना तुरंत दें।
विजिलेंस ने जनता से कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्भीक होकर आगे आएं और एक पारदर्शी उत्तराखंड के निर्माण में सहयोग दें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


