जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार , गेस्ट हाउस मालिक गिरफ्तार, पीड़ित युवती रेस्क्यू-Uttarakhand News

- पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की शुरू
Udham Singh Nagar News: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर गेस्ट हाउस के मालिक को किया गिरफ्तार। गेस्ट हाउस से एक पीड़ित युवती को किया रेस्क्यू ,गेस्ट हाउस में युवती से जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार।
गेस्ट हाउस में युवती से जबरन देह व्यापार करने वाले गेस्ट हाउस मालिक को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गेस्ट हाउस से पीड़ित महिला का रेस्क्यू कर आरोपी संचालक को गिरफ्तार किया हैं। युवती पिछले एक माह से गेस्ट हाउस में रह रही थी।
सीओ ऑपरेशन अनुष्का बडोला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिल रही थी की काशीपुर रोड स्थित डिजायर गेस्ट हाउस में मालिक युवतियों को ला कर ग्राहकों को परोसता है। सूचना पर कल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा गेस्ट हाउस में दबिश दी तो एक कमरे से महिला बरामद हुई। महिला ने पूछताछ के दौरान बताया की राजस्थान से उसे गेस्ट हाउस में काम करने के लिए लाया गया था। लेकिन गेस्ट हाउस संचालक इंद्रपाल सुखीजा द्वारा उसे ग्राहकों के समक्ष परोसा जाता था। साथ ही उसके द्वारा भी उसका शारीरिक शोषण किया गया। जिसके बाद टीम द्वारा आरोपी गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें