Uttarakhand- चुनाव नतीजों से पहले एक्टिव हुए बीजेपी व कांग्रेस के दिग्गज , पढ़िए क्या चल रही है खास तैयारियां
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 10 मार्च को मतगणना होनी है। राज्य के प्रमुख सियासी दल भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सत्ता में काबिज होने के लिए व्यापक रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों ही दल मतगणना के बाद सामने वाली आने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए अभी से पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं। कांग्रेस जहां फूंक-फूंक कर कदम रख रही है वहीं भाजपा भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
इसी क्रम में कांग्रेस आलाकमान ने 10 मार्च को आने वाले चुनाव नतीजों के बाद उत्तराखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को सँभालने की ज़िम्मेदारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सीनियर कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश को दी है. दोनों नेता बुधवार को देहरादून पहुँचेंगे. माना जा रहा है पार्टी में तोड़फोड़ ना हो उसको देखते हुए कांग्रेस के विधायकों को अन्य राज्यों में शिफ्ट किया जा सकता है
वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अभी हफ्ता भर और देहरादून में रहने वाले हैं ऐसे में कांग्रेस की धड़कनें बढ़ती नजर आ रही है साफ है अगर बीजेपी सत्ता में आई तो ठीक और अगर नहीं आ पाई तो कैलाश विजयवर्गीय एक्शन में आ जाएंगे वैसे भी हरीश रावत कैलाश विजयवर्गीय की देहरादून में मौजूदगी पर सवाल खड़े कर चुके हैं
सूत्र बताते हैं पार्टी आलाकमान ने कैलाश विजयवर्गीय को यह जिम्मेदारी भी दी है कि अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आती है तो किसी भी तरीके से सीएम पद को लेकर सिर्फ फुटववल होता ना दिखे।
- मतगणना से पहले कांग्रेस की अहम बैठक आयोजित
देहरादून। 2022 चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस मतगणना के बाद की स्थिति को लेकर अभी से सतर्क हो गई है कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता देहरादून पहुंच गए हैं ऐसे में देहरादून में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित हो चुकी है साफ है कांग्रेस बीजेपी की तैयारियों को देखकर अंदर से घबराई हुई है इसलिए कांग्रेस आलाकमान ने कई नेताओं को देहरादून भेज दिया है ताकि ऐसी कोई स्थिति बने तो उसको रोका जा सके।
बैठक में एआईसीसी द्वारा नियुक्त प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा व एम बी पाटिल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सहप्रभारी राजेश धर्माणी व दीपिका पांडे सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, एआईसीसी सचिव ज़रिता लेतफलांग, पूर्व काबिना मंत्री यशपाल आर्य, आईटी राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल व अन्य रहे मौजूद ।
- बीजेपी ने प्लान बी पर भी काम किया शुरू
देहरादून। विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजो के बाद पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में भाजपा ने प्लान बी पर काम शुरू कर दिया है। दून में डेरा डाले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने अपने अंदाज में इसका आगाज भी कर दिया है। दो मजबूत निर्दलीयों से उनकी मुलाकात हो चुकी है।
उधर, यूकेडी के देवप्रयाग प्रत्याशी दिवाकर भट्ट के प्रेस कांफ्रेंस स्थगित कर अचानक दिल्ली रवाना होने से सियासी हलचल बढ़ गई हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विजय वर्गीय ने रविवार को ही दून में डेरा जमा दिया था। तोड़फोड़ में माहिर वर्गीय के दून पहुंचने के बाद कांग्रेस अपने किलेबंदी को मजबूत करने में जुट गई
भाजपा के दिग्गज हालांकि पूर्ण बहुमत मिलने का दावा कर रहे हैं लेकिन उनके रडार पर जिताऊ निर्दलीयों के साथ ही बसपा व यूकेडी के उम्मीदवार भी हैं। सूत्रों ने बताया कि रविवार को वर्गीय की यमनोत्री के निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल और केदारनाथ के कुलदीप सिंह से मुलाकात की।
बंद कमरे में यह मुलाकात काफी लंबी चली। माना जा रहा है कि अगर भाजपा को पूर्ण बहुमत न मिला और दोनों निर्दलीय जीतने में कामयाब रहते हैं तो ऐसी स्थिति में भाजपा अभी भी उन्हें अपने पाले में लाने की जुगत में जुट गई है। डोभाल का कहना है कि बातचीत तो उनसे दोनों ही दलों के नेता कर रहे हैं। वहीं, कुलदीप रावत से संपर्क नहीं हो पाया। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक वर्गीय बसपा के कुछ मजबूत प्रत्याशियों से भी हरिद्वार में मुलाकात कर सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें